जमशेदपुर (संवाददाता ):- परसुडीह थाना क्षेत्र में पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का एक मामला सोमवार को परसुडीह थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी बिहार के नालंदा जिले छोटी पहाड़ी मंसूरनगर के रहने वाले पति राम विवेक और सास माधुरी देवी को बनाया गया है. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.
धोखे में रखकर की दूसरी शादी
घटना के बारे में परसुडीह के सरजामदा पुराना इजीएल मैदान के पास की रहने वाली खुशबू कुमारी का कहना है कि उसे धोखे में रखकर पति विवेक ने दूसरी शादी हाल ही में की है, लेकिन उसे घटना की जानकारी नहीं थी.
दहेज के लिये प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
पहली पत्नी खुशबू कुमारी ने पति और सास के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. बार-बार उससे दहेज की मांग की जाती थी. दहेज लाकर नहीं देने से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता था. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)