जमशेदपुर:- एमजीएम थाना क्षेत्र का है घटना जहाँ शुक्रवार की दोपहर बड़ाबाकी गांव की रहने वाली राधिका सिंह को एक जहरीला सांप ने काट लिया. राधिका सिंह उस समय खेत में बकरी चरा रही थी. सांप के काटने के बाद वह भागकर किसी तरह से अपने घर पर पहुंची . घर से अस्पताल जाने के लिये किसी तरह का कोई साधन नहीं होने के कारण वह परेशान रही.
घटना के बारे में राधिका की बहन मेथिला सिंह ने बताया कि किसी तरह से प्राइवेट से सूमो गाड़ी बुक कर उसे दिन के 2 बजे एमजीएम अस्पताल लाया गया. इसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया है. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा कि उसकी हालत काफी नाजुक है. फिर भी डॉक्टर अपने स्तर से राधिका को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Reporter @ News Bharat 20