जमशेदपुर(अशोक कुमार ):- कदमा पुलिस ने शहर में छिनतई की छह मोबाइल और एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती संजय नगर के रहने वाले प्रेम उर्फ प्रकाश राव उर्फ प्रेम माफिया और पवन कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर छापेमारी करके छह पीस मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद किया है.
पुलिस ने अपने बयान पर किया मामला दर्ज
दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने थाने के एक पुलिसकर्मी के बयान पर ही एक मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल के बारे में पता लगाया जा रहा है कि कहां से चोरी हुई है. पुलिस का कहना है कि बरामद मोबाइल की छिनतई शहर के अलग-अलग जगहों से की गयी है. दोनों गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)