जमशेदपुर (संवाददाता ):- नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ)गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा 49 वाँ रक्तदान शिविर स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण जी की पुण्य स्मृति में उनके धर्मपत्नि श्रीमती जयंती देवी के सौजन्य से जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित किया गया । सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे से सभी के उत्तम स्वास्थ्य एवं विश्व शांति की मंगल कामना के साथ गायत्री हवन यज्ञ किया गया । इसके पश्चात प्रातः 9:00 बजे से दीप प्रज्वलन एवं देव आवाहन के साथ रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मंगल कालिंदी , विधायक जुगसलाई विधानसभा ,सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ परितोष कुमार सिंह जिला परिषद गोविंदपुर ,अभय सिंह वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी , श्री दिनेश कुमार पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं श्री प्रमोद कुमार निदेशक भगेरिया फाउंडेशन, चक्रधरपुर के साथ – साथ श्रीमती रेखा शर्मा अध्यक्ष (प्रज्ञा महिला मंडल, टाटानगर ) एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के संयोजक श्री संतोष कुमार राय जी उपस्थित थे ।आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 217 यूनिट रक्त का संग्रह कर ब्लड बैंक जमशेदपुर को समर्पित किया गया । इस अवसर पर मंच संचालन श्री प्रशांत कालिंदी तथा धन्यवाद ज्ञापन रक्तदान शिविर के संयोजक श्री संजीव सिन्हा ने किया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं एवं प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों का सक्रिय योगदान रहा । प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड के संयोजक ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर 2022 को नवयुगदल टाटानगर का 50वां(Golden Jublee) रक्तदान शिविर के अवसर झारखंड के सभी 24 जिलों में एक साथ एक दिन रक्तदान शिविर लगाया जाएगा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)