बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा प्रखंड के अंतर्गत माटिहाना पंचायत भवन में आमेरिकन इंडियन फाउंडेशन एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त रूप से चलाए गए मानसी प्लस परियोजना के ओर से पंचायत स्तर पर पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मानसी प्लस के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजू नंदी एवं पूरा मानसी टीम मुख्य भूमिका निभाया। कार्यक्रम में किशोर, किशोरी पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा पोषण एवं एनिमिया के ऊपर प्रकाश डाला। मानसी टीम द्वारा जब गांव स्तर पर काम शुरू किया तब बहुत सारे कुपोषित, एनिमिक बच्चा एवं किशोरियों को चिन्हित किया गया । समाज पर इस विषय पर जागरूकता लाने के लिए पोषण अभियान कार्यक्रम चलाया गया ताकि समाज के हर वर्ग के बच्चे एवं किशोर ,किशोरी इस बीमारी से बचे। कार्यक्रम में किशोरियों को MGM डॉक्टर संजय गिरी द्वारा पैड एवं आयरन टेबलेट का वितरण किया गया। मौके पर ,मानसी टीम ,सेविका, सहिया, सहिया साथी, ANM, सहायिका एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)