DID LITTLE MASTER:- जी टीवी का लोकप्रिय शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 का कल ग्रैंड फ़िनाले था. डीआईडी लिटिल मास्टर्स के लिए हर बार की तरह इस बार भी कई बच्चों ने ऑडिशन दिया जिसमें से टॉप 15 को चुना गया था. और अंततः असम के नोबोजित नारजारी के सिर सजा जीत का ताज. नोबोजित महज 9 साल के हैं और इतनी कम उम्र में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से उन्होंने दर्शकों के साथ जजेस का दिल भी जीत लिया.
बता दे की तीन महीनों तक डांस की कड़ी टक्कर देने के बाद 26 जून 2022 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सागर, नोबोजित, अप्पन, आध्याश्री और इशिता टॉप 5 कंटेस्टेंट पहुंचे और फिनाले में परफॉर्म किया. जिसके बाद नोबोजित को विनर चुना गया. अप्पन और आध्याश्री को क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनर अप घोषित किया गया. फ़ीनाले के दौरान फ़िल्म जुग-जुग जियो की स्टारकास्ट अपने फ़िल्म के प्रमोशन पहुंची हुई थी और सभी ने फ़िनले कि शाम को और रंगीन बना दिया.