जमशेदपुर/घाटशिला:- घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आज कशीदा पंचायत के तमकपाल गांव में किसान क्रेडिट कार्ड से शत प्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने के लिए मुखिया तारामणि मुंडा की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया। इस दौरान उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार एस अभिनव द्वारा केसीसी लेने हेतु एवं इस योजना का लाभ उठा कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु किसानों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री आशाराम महतो, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक श्री दिलीप कुमार बारीक , संबंधित पंचायत के जनसेवक ,बीटीएम श्री बृजेश कुमार, एटीएम श्री दिलेश्वर महतो, एवं पंचायत के किसान सपन मुंडा, रंजीत मुंडा, विजय महतो, कालीपद महतो , पंचायत के वार्ड सदस्य, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।