जमशेदपुर : एटीएम कार्डधारकों को सावधान करने के लिए यह खबर है. खासकर वह जो एटीएम से पैसा निकालते समय अपरचितों से मदद लेते हैं. मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है जहाँ 26 जून को दिन के करीब 2 बजे एमजीएम अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली नर्स पुनम बानरा सीतारामडेरा के छायानगर एचडीएफसी एटीएम से रुपये निकालने गई हुई थी. उन्होंने रुपए निकालने की कोशिश की पर किसी वजह से रुपए नहीं निकले. तब उन्होंने बाहर खड़े युवक से मदद मांगा. जिसके बाद युवक ने एटीएम अपने हाथ में ले लिया और बिना रुपये निकालकर दिये हुये थोड़ी देर में एटीएम पकड़ा दिया.
रुपये नहीं निकलने पर वह मायूस होकर वापस चली गयी थी. इस बीच ठीक 2 बजकर 40 मिनट पर उसकी मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने लगा. उसके खाते से कुल 68 हजार रुपये की निकासी की गयी. इसके बाद वह परेशान हो गयी. एटीएम कार्ड को चेक करने पर देखा कि वह किसी दूसरे का है. इसके बाद वह शिकायत करने सीतारामडेरा थाने पर पहुंची. और 68 हजार रुपये की निकासी कर लेने का मामला थाने में दर्ज कराया. मामला थाने तक पहुंचते ही सीतारामडेरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी करने और रुपये की चोरी करने का एक मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस एचडीएफसी एटीएम का सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.