जमशेदपुर (संवाददाता ): बिष्टुपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात बिष्टुपुर बाजार के चबुतरा पर छापेमारी की और 9 जुआरियों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 1035 रुपये के अलावा जुआ खेलाने का सामान के अलावा अन्य सामान को भी बरामद किया है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाने में एसआई अमित कुमार सिंह के बयान पर 9 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इन्हें भेजा गया है जेल
मामले में कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले नरेश शर्मा, मानगो थाना क्षेत्र के मोदी बस्ती का रहने वाला गुरुचरण सिंह, सोनारी का किशोर कुमार, आरा पदमपुर का रहने वाला राम दर्शन, उत्तर प्रदेश देवरिया पुरैणा का रहने वाला संजय कुमार, बिष्टुपुर रामदास भट्ठा का रहने वाला मो. मुस्तकीम, कदमा शास्त्रीनगर का विरेंद्र प्रसाद, कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक का रहने वाला बालेश्वर सिंह, बिष्टुपुर का रहने वाला विश्वनाथ अग्रवाल पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेजा है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)