बरसात पूर्व सभी नाली नाला का पूर्ण रूप से सफाई नहीं होना एवं काली मंदिर गेट के सामने टूटा नाले दे रहा है गंभीर दुर्घटना का निमंत्रण

Spread the love

नोखा (संवाददाता ):-नोखा नगर परिषद में बरसात पूर्व सभी नाली नाला का पूर्ण रूप से सफाई नहीं होना एवं काली मंदिर गेट के सामने टूटा नाले का स्लैब तथा वार्ड संख्या 19 में थाना के पीछे मुख्य नाला पर टूटे हुए स्लैब दे रहा है गंभीर दुर्घटना का निमंत्रण, नगर प्रशासक के निष्क्रियता के कारण प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाएं नगर प्रशासन की निष्क्रियता को दिखाता है, नगर परिषद में निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा के द्वारा बार-बार लिखित रूप से शिकायत करने के बाद भी नगर प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रहा है और सफाई व्यवस्था एकदम लाचार हो गया है । सफाई कार्य में प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सफाई नहीं होना यह घोटाले को दर्शाता है तथा इससे जुड़े एनजीओ की घोर लापरवाही दीखती है।उक्त बातें विजय सेठ सामाजिक कार्यकर्ता ने आज पत्रकार वार्ता में कही।इस अवसर पर नंदू चौधरी, सुदर्शन सिंह, शिवमंदिर राय, ओमप्रकाश पासवान,विजय यादव,इत्यादी लोगो ने भी कहा कि अगर नगर प्रशासन के द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया तो आने वाला समय में हम सभी आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *