आदित्यपुर/सरायकेला (अभय कुमार मिश्रा ):- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के इमली चौक मे चलती डम्पर से दो गाय गिर कर घायल हो गई। जिससे लोगों मे भारी आक्रोश देखने को मिला।लोगों का कहना है की जिस गाड़ी से दो गाय गिरी है कही न कही तस्करी का मामला हो सकता है ,क्योंकि गायों के गिर जाने के बाद गाड़ी भागने मे सफल रहा । घटना सुबह के करीब 2 -3 बजे की है जब आर्मी के तैयारी कर रहे युवक और आस पास के लोग टहलने निकले थे । गुस्साए लोगों ने सुबह सुबह रोड जाम करके दोनों तरफ से आवागमन बंद कर दिए । घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार पूरे दल बल के साथ पहुचे और अपने मौजूदगी मे स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों गायों को इलाज के लिए भेजे ।
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा की इस तरह के घटना पर अंकुश लगाने के लिए मै अपने पूरे टीम के साथ दिन रात एक करके खतम करने का कोशिश करूंगा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)