

आदित्यपुर :- सरायकेला जिले के टाटा कांड्रा मुख्य रोड पर सुधा डेयरी के समीप एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें आदित्यपुर निवासी 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। लड़के की पहचान शांतनु शरण बताया जाता है जो कि रोड नंबर 6 के सुमन कुमार का पुत्र है। जानकारी के मुताबिक ऑटो में बैठकर शांतनु क्रिकेट क्लास जा रहा था जिस दौरान ये हादसा हुई। ऑटो मे सवार और लोगों को भी चोट आई है। हादसा स्थल से अस्पताल ले जाने के क्रम में ही शांतनु की मौत हो गई। मौके से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

