

जमशेदपुर:- जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना अंतर्गत ठनठनी घाटी के पास बिष्टुपुर रेडियो मैदान निवासी तेतरी बानों और उनकी बेटी परवीन बेगम पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी रोहित खान उर्फ शेख रोहित को पुलिस ने घटना के एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए मेडिकल टेस्ट के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे अस्पताल के कोरोना वार्ड में रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने मो साहिल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि जाहिद अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बता दे कि 10 अगस्त 2021 को मां-बेटी स्कूटी पर सवार होकर पटमदा से वापस बिष्टुपुर स्थित अपने घर आ रही थी. रास्ते में ठनठनी घाटी के पास तीन युवकों ने उन्हें रोका और चाकू से हमला कर घायल कर दिया था.


Reporter @ News Bharat 20