जमशेदपुर:- टाटानगर आरपीएफ सीआईडी ने फर्जी तरीके से रेलवे के ई टिकट बेचने के धंधे का खुलासा किया है. टीम के द्वारा सिदगोड़ा के मछली मार्केट स्थित बालाजी वर्ल्ड टूर नामक दुकान में छापेमारी कर ई टिकट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. इस संबंध में दुकान के संचालक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने मनीष की दुकान से 42 ई टिकट जिसका मूल्य 28 हजार रुपए है के अलावा मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है. मनीष को पकड़कर टाटानगर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टाटानगर आरपीएफ सीआईडी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सिदगोड़ा में अवैध तरीके से रेलवे के ई टिकट की बिक्री की जा रही है.।सूचना पाकर आरपीएफ सीआईडी के इंचार्ज सैलेश चंद्र की अगुआई में रामबाबू सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की और संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मनीष रेलवे के कन्फर्म टिकट को 400 से 500 रुपए ज्यादा लेकर उसे बेचने का काम करता था. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Reporter @ News Bharat 20