जमशेदपुर : गोलमुरी से टेल्को निवासी आकाश सिन्हा का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सुनील के पास से फिरौती की रकम 40,500 रुपये बरामद किया है. इसके पूर्व इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार, हरजीत सिंह उर्फ बंटी, सन्नी नायक और प्रदीप कुमार के अलावा रवि गुप्ता और सन्नी उरांव शामिल है. वहीं इस मामले में संतोष ने न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया था. सुनील ने पुलिस को बताया कि फिरौती की रकम लेकर उन लोगों ने आपस में बांट लिया था. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि फिरौती की रकम सुनील के पास ही है. पुलिस फिरौती की रकम को अब तक बरामद नहीं कर पाई है. अब पुलिस अन्य आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस सुनील का पीड़ित से पहचान कराएगी.
ये है मामला
27 मई को गोलमुरी गोल्फ मैदान के पास आकाश सिंह और उनके सहयोगी की कार को ओवर टेक कर दो कार पर सवारों ने रोका. इनमें कुछ ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. विजिलेंस विभाग का बताते हुए कार में बैठा लिया और आंख में पट्टी बांध दी. उसकी मोबाइल से ही स्वजनों को फोन किया गया. छोड़ने की एवज में 60 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. अंतत: 13 लाख रुपये में सौदा तय किया गया. किसी तरह 13 लाख लाख रुपये की व्यवस्था की गई. 27 मई की रात जुबिली पार्क गेट संख्या दो पर रुपये का भुगतान किया गया. दूसरे दिन यानि 28 मई को सुबह के 8.30 बजे उसे सिदगोड़ा क्षेत्र लाकर छोड़ दिया गया था.
Reporter @ News Bharat 20