नोखा ( रोहतास) :- बक्सर में सिपाही के पद पर कार्य करने के दौरान बिहार पुलिस दरोगा के पद के लिए परीक्षा दी और दरोगा पद पर चयनित की गई। जिसके बाद से परिवार मातम के बाद खुशी का माहौल बन गया। नगर परिषद नोखा वार्ड नंबर 9 की निवासी सुष्मिता राज का चयन दरोगा पद पर हुई । इनमें वार्ड नंबर 10 प्रेम नगर के सुष्मिता राज का चयन पहले बिहार पुलिस में सिपाही के पद हुआ था । बक्सर में 5 मई 2021 को सिपाही के रूप में योगदान किया। सिपाही के पद पर कार्य करते हुए दरोगा के पद पर चयनित किया गया है। इस मौके पर माता सुनीता गुप्ता जो भारतीय जनता पार्टी के महिला जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करती हैं खुशी व्यक्ति की । हालांकि पिता मनोज कुमार गुप्ता की मौत कुछ दिन पहले 8 जून को हो गई थी । जिसके कारण परिवार में मातम पसरा था। पिता के मौत में कुछ ही दिन बाद दरोगा का जब रिजल्ट आया तो उनमें सुष्मिता राज का चयन किया गया। सुष्मिता राज ने बताया कि माता पिता का सहयोग और हमेशा की कुछ करने की प्रेरणा के कारण सफलता हासिल की। हलाकि जब दरोगा में चयनित हुई तो पिता ने साथ छोड़ दिया।
Reporter @ News Bharat 20