जमशेदपुर : बागबेड़ा निवासी एक युवती शादी की सुबह घर से लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की पर भी वह नहीं मिली. थक -हारकर परिजनों ने बागबेड़ा पुलिस को युवती के लापता होने की सूचना दी. मंगलवार को परिजन एसएसपी से मिलकर शिकायत करने पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि 16 जुलाई को युवती की शादी होनेवाली थी पर सुबह 9 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई. घरवालों ने काफी खोजबीन की पर वह नहीं मिली. देर शाम बारात भी आ गई पर दुल्हन के नहीं होने पर बारात वापस चली गई. जानकारी मिली की वह मानगो के शकील खान नामक युवक के साथ चली गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बताया कि युवती मानगो में है. वे लोग मानगो गए पर पुलिस उनके साथ नहीं थी जिस कारण युवती को खोज नहीं पाए. मंगलवार सुबह युवती का मोबाइल ऑन हुआ था पर फिर से बंद हो गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20