कूरेभार व धनपतगंज की उपजा इकाई की एक दिवसीय पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न, पत्रकारिता की चुनौतियों को समझ कर ही करें खबरों का संचालन:- मनोराम पांडेय

Spread the love

सुल्तानपुर:- यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन एक ट्रेड यूनियन संस्था है जो नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया का संरक्षत्व प्राप्त करती है । संगठन के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जुड़े रहे । संगठन आप के सुख दुख में साथ खड़ा रहेगा । किसी साथी का सम्मान घटने नही दिया जायेगा । अपनी पत्रकारिता को नए दौर में नया आयाम देने की कोशिश करें । किसी घटना का परीक्षण किये उसे फॉरवर्ड ना करें जिससे घटना की सत्यता बनी रहे । उपरोक्त बातें उपजा के जिला अध्यक्ष अनिल दिवेदी ने कूरेभार में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में कही । उपजा परिवार की धनपतगंज व कूड़ेभार इकाई द्वारा कूरेभार ब्लाक मुख्यालय पर पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था । यहां क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी , वीडियो कूरेभार ज्ञानेंद्र मिश्रा , धनपतगंज श्रीराम पांडेय , थानाध्यक्ष कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्रा की मौजूदगी में उपजा के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ कार्यशाला की शुरुआत की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडे ने बताया । पत्रकारों को कभी भी उतावलापन नहीं होना चाहिए अपनी खबरों की पुष्टि किए बिना उसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए ठाणे तहसील स्तर पर बनने वाली खबरों में संतुलन दिखाई देना चाहिए । सोशल मीडिया पर मिलने वाली खबरों का परीक्षण किया जाना नितांत आवश्यक है । उपजा अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने कहा संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है । उस के दम पर पूरे देश में प्रदेश में उपजा का एक अलग मुकाम है । हम पत्रकारों के हित के लिए संकल्प बंद हैं हमेशा उनकी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहते हैं । पत्रकारिता करते वक्त लोगों को नियम कानून का पालन करते हुए सभी पक्षों का वर्जन लगाना चाहिए । वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार ज्ञानेंद्र विक्रम रवि ने कहा किसी भी खबर का सत्यापन बहुत जरूरी है । गला काट प्रतियोगिता से बचते हुए सभी पत्रकारों को अपने कंटेंट को संतुलित रखना चाहिए । राजदेव ने कहा पत्रकार को कभी पक्षकार नहीं बनना चाहिए । पत्रकारिता के लिए अध्ययन बहुत जरूरी है । गांव स्तर पर विश्वसनीय संपर्क सूत्र ही विश्वसनीय पत्रकारिता का सबसे बड़ा साधन है । कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी राजदेव शुक्ल, ज्ञानेंद्र विक्रम रवि , आशुतोष मिश्र , इंद्र नारायण तिवारी श्याम चंद्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी धनपतगंज कूरेभार एस ओ श्री राम पांडेय व लक्ष्मी कांत मिश्रा ने संबोधित किया । कूरेभार के अध्यक्ष आलोक सिंह वह धनपतगंज अध्यक्ष रामकृष्ण पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर , अंग वस्त्र देकर व स्मृति चिन्ह सौप कर स्वागत किया । आयोजकों ने कादीपुर कूरेभार व धनपतगंज से आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । यहां प्रमुख रूप से सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी,एसओ कूरेभार लक्ष्मीकांत मिश्रा, एसओ धनपतगंज श्री राम पांडये,बीडीओ कूरेभार ज्ञानेंद्र मिश्रा,कूरेभार प्रधान प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता, मीरा मनिकपुर प्रधान राजेश सिंह, इरुल प्रधान प्रतिनिधि अमर सिंह, लोकेपुर प्रधान राधेश्याम वर्मा
पत्रकार ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, राजदेव शुक्ला, आषुतोष मिश्रा, सुनील कुमार राठौर,,कपिल देव शुक्ला,उपजा कूरेभार ब्लॉक अध्यक्ष आलोक सिंह,महामंत्री सूरज विश्वास,धनपतगंज ब्लॉक अध्यक्ष राम कृष्ण पांडये,महामंत्री रण विजय सिंह,जितेंद्र सिंह,लालविहारी पांडये,दिनेश सिंह,अनिल गुप्ता,अनिल मिश्रा, धर्मराज दूबे,महेंद्र कुमार सिंह,राज जायसवाल,विपिन कुमार,आलोक दूबे, अंकित पांडये,वृजेश कुमार,काली प्रसाद,हिन्द कुमार सिंह,श्याम सुंदर विश्वकर्मा,कमल नयन तिवारी,करुणा शंकर पांडये, अरुण कुमार मिश्रा,पुष्पेंद्र तिवारी,शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *