सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीआईजी ने किया उद्घाटन

Spread the love

चाइबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा स्थित सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के अलावा जिले के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नितिन प्रकाश सहित अन्य की उपस्थिति में जिलास्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता के पहले दिन सभी प्रखंड स्तर पर विजेता अंडर-17 तहत बालिका वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 22 जुलाई को अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता और 23 जुलाई को अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया जिसके बाद दीप प्रज्वलन एवं फुटबॉल में किक मारकर विधिवत प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीआईजी अजय लिंडा ने सभी खिलाड़ियों को नियमित खेल अभ्यास करने एवं संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने का एकमात्र विधि समर्पण होता है. जिस क्षेत्र में जाएं, एकाग्र मन से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सतत प्रयासरत रहें. सभी प्रखंड स्तर से जीतकर जिला स्तरीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं, यह एक गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता बहुआयामी प्रतियोगिता है, जिसमें प्रखंड से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी भाग लेते हैं. वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अपने खदान और खिलाड़ियों के लिए ही जाना जाता है. इस नाते सभी खिलाड़ियों पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का दायित्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *