बहरागोड़ा:- बरसोल स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में इस बर्ष लड़को का जलवा रहा.विज्ञान संकाय में परीक्षा देने वाले सभी 37 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया.विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान सुजय मंडल 93%, द्वितीय स्थान सुकुमार सिंह 89.2% जबकि तीसरे स्थान पर रही सुनीता माहातो 87.8 वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान सुधीर माहातो 86.6, द्वितीय स्थान मीणा रविदास 86, तृतीय स्थान चरण टूडू 78.2 इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय अपनी परंपरा के अनुकूल उत्कृष्ट परिणाम देता रहा है. इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं बच्चों के मेहनत को जाता है.