चक्रधरपुर:- चक्रधरपुर प्रखंड के गलियालोर गांव में खेत में काम करने के दोरान आसमानी बिजली के चपेट में आने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों महिला को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गलियां लोर गांव में लगभग आधा दर्जन महिलाएं धान रोपाई का कार्य कर रही थी. अचानक आसमानी बिजली गिरने से गलियां लोर गांव निवासी रुकमणी महाले और चांपा बोदरा उसकी चपेट में आ गए. जबकि अन्य महिलाओं को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद घायल दोनों महिलाओं को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उसकी स्थिति नाजुक रहने पर दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया.इस घटना में रुक्मणी महाली का स्थिति काफी नाजुक बना हुआ हैं. इधर घटना का खबर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भाजपा नेता पूर्व विधायक शशि भूषण सामड चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल आकर घायलों का हालचाल जाना उसका बाद तत्काल उसे बेहतर इलाज के चाईबासा ले जाने को आदेश दिया.