उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का ऐलान जून में कर दिया गया था. इंटरमीडिएट एग्जाम में कुल मिलाकर इस साल 11,460 स्टूडेंट्स ऐसे रहे हैं, जो मेधावी स्टूडेंट्स बने हैं. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से हर साल मेधावी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप के तहत हर स्टूडेंट को सालाना 10,000 रुपये दिए जाते हैं. ऐसे में यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम को क्लियर करने वाले 11,460 स्टूडेंट्स को केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप योजना के तहत सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
यूपी बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल पाए गए स्टूडेंट्स की कटऑफ लिस्ट को जारी किया गया. स्कॉलरशिप के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए नंबरों की एलिजिबिलिटी भी बताई गई है. आर्ट्स स्ट्रीम में 347 या इससे अधिक, कॉमर्स स्ट्रीम में 341 या इससे अधिक और साइंस स्ट्रीम में 321 या इससे अधिक नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल माना गया है. हालांकि, इन नंबरों के अलावा स्टूडेंट की पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
Reporter @ News Bharat 20