सुल्तानपुर: 23 जुलाई अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जयंती के अवसर पर आजाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकालकर समस्त शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और बस स्टेशन स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में गोष्ठी आयोजित की। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाज सेवी करतार केशव यादव ने कहा कि आजाद समाज सेवा समिति द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर अपार जन समूह के साथ प्रभात फेरी निकालकर शहीदों को याद किया जाना अच्छे कार्यों के लिए और राष्ट्र निर्माण की चेतना के लिए प्रेरणादायी है। संस्था अध्यक्ष अशोक सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने अपने जीवन काल में क्रांतिकारियों को अपना परिवार और राष्ट्र प्रेम को अपना घर माना हमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के राष्ट्र प्रेम और भाई चारे से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्टी को संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान, श्याम नारायण पांडे, दिलीप सिंह, रविंद्र तिवारी, मकसूद अंसारी, बबलू सिंह प्रधान, गिरीश तिवारी बबलू ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्था नियंत्रण मोहम्मद अहमद, ओम प्रकाश गौड़, शैलेश वर्मा, सुरेश सोनी, धर्मेंद्र जायसवाल, बबलू तिवारी, अनिल कोरी, घनश्याम, जायसी, विजय यादव, अजय सिंह, पवन शर्मा, मोहम्मद अख्तर, अब्दुल मन्नान, मोइद खान, वैभव श्रीवास्तव, राजा जैदी, आर पी सिंह, रविंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद यूनुस, शैलेंद्र रावत, मोहम्मद एजाज, शंकर जी सोनी, रोहित सिंह, डॉ आशीष द्विवेदी, सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार सतपाल सिंह, मनोज सिंह मनीष, प्रिंस सोनी, संतोष गुप्ता, इमरान खान, मोनू फौजी, किशन चौरसिया, महफूज अली बब्बन गाजी, गणेश कुमार, शमशाद अहमद, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे अशोक सिंह अध्यक्ष।