सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,मज़हब नहीं सिखता आपस में बैर रखना:समाज सेवी इरफान अब्बासी ,कावड़ यात्रा के दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर बन रहे मिसाल इरफ़ान अब्बासी

Spread the love

मुज़फ्फरनगर: सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुल बुलाएं है इसकी की, ये गुलसीतां हमारा।
मज़हब नहीं सिखता आपस में बैर रखना
हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा।
जी हां आज भी हम लोग एक दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं और यही हमारे देश की एकता है और इसी एकता को और धर्म से उठकर कुछ समाजसेवी ऐसे भी होते हैं जो कुछ ना कुछ अच्छा और नेक भरा कार्य कर कर लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं।ऐसे ही समाजसेवी व भाजपा के युवा कार्यकता इरफान अब्बासी हैं जिन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आज पुरकाजी कांवड मार्ग पर लगे कावड़ शिविर नगला दुहेली राजवाहे पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बने। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जाने वाले शिवभक्तों पर इरफान अब्बासी ने पुष्प वर्षा करते हुए कांवडियों का जोरदार स्वागत किया और इस दौरान शिवभक्तों को अपने हाथ से स्वंम खाना परोसा और फल भी वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *