गोइलकेरा में आधा दर्जन अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालाक फरार

Spread the love

चक्रधरपुर: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के रोक के बावजूद गोइलकेरा थाना क्षेत्र में कोयल नदी से अवैध बालू खनन का धंधा फिर शुरू होने का खबर न्यूज़ विंग में चलने के बाद पुलिस हरकत में आई और विगत रात्रि आधा दर्जन बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है. हालांकि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक और मजदूर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए. इस घटना के बाद से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ. जानकारी के अनुसार गोइलकेरा पुलिस ने शनिवार की मध्य रात्रि में गुप्त सूचना मिली थी कि कोयल नदी से बालू का अवैध खनन कर उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से परिवहन किया जा रहा. इस सूचना के बाद गोइलकेरा पुलिस के सब इंस्पेक्टर निर्भय कुमार व एएसआई एतवा आईद गोइलकेरा मनोहरपुर के मुख्य मार्ग पर छापामारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया. इधर पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक और खलासी सहित मजदूर जंगल की ओर भाग खड़े हुए. बता दें कि झारखंड में एनजीटी के रोक के बावजूद कोयल नदी से अवैध बालू का खनन पोड़ाहाट अनुमंडल के सोनुआ, गुदड़ी गोइलकेरा, मनोहरपुर में धड़ल्ले से की जा रही है. लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिला खनन विभाग और परिवहन विभाग पूरी तरह खामोश है.जिस कारण से अवैध बालू का तस्करी लगातार जारी है.

हाईबा और 12 चक्का ट्रक को से भी हो रहा है अवैध बालू की तस्करी

कोयल नदी से अवैध बालू की तस्करी हाईबा और 12 चक्का ट्रको से रोजाना किया जा रहा है. जानकार सूत्र बताते हैं कि ओडिशा के बिरमित्रपुर का चालान दिखाकर बालू माफिया गोइलकेरा का कोयल नदी से अवैध बालू का परिवहन कर रहे हैं लेकिन पुलिस और खनन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर चक्रधरपुर के आधा दर्जन बालू कारोबारी इस परिवहन कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू का कारोबार पहले रात के अंधेरे में होता था लेकिन अब दिन के उजालों में भी किया जा रहा है. वह भी गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर थाना के बगल से बालू का परिवहन किया जा रहा हैं. लेकिन कहीं भी जांच नहीं होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *