कांग्रेस नेता इकबाल पर फायरिंग करने के आरोपी नशेड़ी गैंग के दो सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Spread the love

जमशेदपुर :-  जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 8 में कांग्रेस नेता इकबाल पर फायरिंग करने के आरोपी नशेड़ी गैंग के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही में पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में शाहनवाज अहमद उर्फ सन्नी और मेराज असगर शामिल है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इकबाल पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी सलमान आजादनगर में एक रिश्तेदार के घर छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. सन्नी के घर से एक रायफल और 8 गोली जबकि मेराज के पास से कुल तीन हथियार और 9 गोली बरामद किया गया है. हालांकि, जानकारी के अनुसार मौके पर सलमान भी मौजूद था जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा पर सलमान के दो साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दे कि 15 जुलाई को कांग्रेस नेता इकबाल पर उसके आवास के बाहर नशेड़ी गैंग के सरगना सलमान ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हालांकि, इस घटना में इकबाल को गोली नहीं लगी थी. इस मामले में इकबाल के बयान पर पुलिस ने कुल 14 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी जिसमे से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब भी सलमान और उसके साथी फरार चल रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *