नाक, कान, गला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ•आदित्य नारायन तिवारी की हुई (एम्स दिल्ली) से जिला अस्पताल वापसी, रविवार छोड़ कर प्रत्येक दिन जिला अस्पताल में मरीजों के लिए रहेंगे उपलब्ध, जिले के लिए बड़ी उपलब्धि, सरकारी अस्पताल को मिला (एम्स दिल्ली) का ईएनटी सर्जन

Spread the love

उत्तरप्रदेश /सुलतानपुर :- पिछले लंबे समय से जिला अस्पताल में संविदा या फिर संबद्ध (नाक, कान, गला रोग)ईएनटी सर्जनों से ही सेवाएं ली जा रही थी, परंतु अब मरीजों को भटकना नही पडे़गा, कयोंकि अब जिला अस्पताल को नियमित नाक, कान, गला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ•आदित्य नारायन तिवारी के रूप में एक विशेषज्ञ ईएनटी सर्जन मिल गया है, जो सप्ताह के प्रत्येक दिन जिला अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे, डाक्टर आदित्य नारायन तिवारी पूर्व में जिला अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं, बीच में उनका एम्स दिल्ली में ईएनटी विभाग में होने के कारण जनपद के सरकारी अस्पताल में संविदा एवं संबद्ध डाक्टरों से काम चलाया जा रहा था, जिसके चलते नाक, कान, गला रोग से ग्रसित मरीजों के लिए नियमित डाक्टरों की उपलब्धता ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, परंतु अब मरीजों को समस्या से निजात मिल गई है, आपको बता दें कि डाक्टर आदित्य नारायन तिवारी शालीन व्यक्तित्व व मरीजों के प्रति बहुत समर्पित रहने वाले डाक्टरों में शुमार किये जाते हैं, पूर्व में भी उनकी कभी भी कोई शिकायत नहीं रही, डाक्टर आदित्य से चाहे मरीज रहे हो या स्टाफ रहा हो सभी के लिए हमेशा अपनी उपलब्धता बनाए रहे, जिसके चलते डाॅ•आदित्य सभी के प्रिय भी रहे हैं। बहरहाल अब जनपद के नाक, कान, गला और कैंसर जैसी घातक बीमारियों के लिए जिले को एक बेहतरीन और विशेषज्ञ डाक्टर मिल गया है, जो जनपद के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *