माननीय मंत्री चम्पई सोरेन के अध्यक्षता मे प्रस्तावित परिसम्पति एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियो का उपायुक्त ने किया समीक्षा

Spread the love

सरायकेला :- कल दिनांक 25 जुलाई 2022 को टाउन हॉल सरायकेला मे मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री झारखंड सरकार सह सरायकेला विधायक श्री चम्पाई सोरेन, विशिष्ट अतिथि माननीय सिंघभूम सांसद, स्थानीय विधायगन, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारीगण के उपस्थिति मे परिसम्पति सह शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने वरीय पदाधिकारीगण सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर अबतक किए गए तैयारीयों का समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने बताया की सर्वप्रथम सदर अस्पताल मे नवनिर्मित ICU बेड, X-RAY वार्ड उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है इसके पाश्चात्य टाउनहॉल सरायकेला मे परिसम्पति वितरण कार्यक्रम किया जायेगा। इस बाबत उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सुपात्र लाभुकों की सूची आज संध्या तक निर्धारित कर लेने, लाभुकों के आवागम, कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने समेत अन्य तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु किए जाने वाले कार्यों के बारे मे बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए अलग अलग कार्यों की जवाबदेही विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपते हुए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।
बैठक मे उपायुक्त के साथ DDC श्री प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दौराइबुरु, ADC श्री सुबोध कुमार, SDO सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *