मुसाबनी: आयुष्यान स्वस्थ बीमा योजना के तहत प्रत्येक रविवार को निशुॅल्क नेत्र जाँच शिविर कैम्प द्वारा मुसाबनी स्थित मुस्कान इन्टरप्राईजेज द्वारा कई बेरोजगार एवं गरीब परिवारों का निशुॅल्क नेत्र आपरेशन किया जा रहा है, साथ ही आपरेशन के बाद निशुॅल्क दवा भी मरीजों को दिया जाता है, प्रत्येक सप्ताह मरीजों को रिचेक की सुविधा भी उपलब्ध किये गए हैं, इस प्रकार के सुबिधा मिलने से गाँव के लोगों के चेहरे पर खुशी के लहर देखी जा रही है, मुस्कान इन्टरप्राईजेज के सचालक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाँव-गाँव निशुॅल्क कैप कर लोगों को नेत्र आपरेशन के सुबिधा एवंआयुष्यान स्वस्थ बीमा का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है, हमारे इस कार्य को आगे बढाने में मुसाबनी ग्राम बासियों के साथ कई सेवक एवं सेविकाओं का सहयोग रहा है, साथ ही मुस्कान इन्टरप्राईजेज के कार्यकर्ता गोपाल लाल, अल्पना रानी किस्कु,सुषमा मण्डल, लुगुराम मुर्मु, शिवम कुमार, मिना महाली, अर्जुन पातर का सहयोग हमेशा रहा है.
Reporter @ News Bharat 20