बहरागोडा:- आगामी 30 जुलाई को जनशक्ति कल्याण समिति ट्रस्ट द्वारा मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमे क्षेत्र के उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान सहित पुरस्कृत किया जाएगा ।जिसकी जानकारी जनशक्ति कल्याण समिति ट्रस्ट के चन्दन महतो एवं अर्जुन पूर्ती ने संयुक्त रूप से मानुषमुड़िया शिवशम्भु क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया । इन्होंने कहा कि प्रथम कड़ी में मानुषमुड़िया उच्च विद्यालय,राज्य संपोषित उच्च विद्यालय गंढानाटा ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोटूशोल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालापाथर, आदिवासी उच्च विद्यालय सरडीहा,आदिवासी उच्च विद्यालय दक्षिणशोल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, इन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ साथ यूपीएससी एवं जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी करने की दिशा में भी सहयोग की योजना है।जो चाकुलिया एवं बहरागोड़ा के मध्य स्थल मानुषमुड़िया में ऐसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी मुफ़्त में कराई जाएगी । मौके पर चिन्मय नायक,संजय महतो, पिन्टू चन्द,केदार राणा, विप्लब दे,बादल सिंह ,दिवाकर नायक,सुशील पाईक,गिरिजा शंकर महतो आदि उपस्थित थे।