केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार श्रीमती लीना जौहरी आईएएस की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

Spread the love

दिल्ली: केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार ने स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प में पेयजल, पोषण पुनर्वास केन्द्र, शौचालय, पोषण वाटिका,सैम मैम बच्चों की स्थिति, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों, पोषण पुनर्वास केन्द्र, शिक्षा, कृषि, पशु, दूरभाष, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, अमृत सरोवर निर्माण कार्य आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम है तो संबंधित विभाग उसमें प्रगति बढ़ाएं कहा कि सैम मैम जो बच्चे उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्रों पर बाल विकास विभाग भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इसमें आरबीएसके की टीम को भी लगाये। तथा जो दवा उपलब्ध कराएं तो उन्हें खाने की मात्रा समय को भी बताया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास से कहा कि पोषाहार का वितरण समय से कराएं तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। पोषण ट्रैकर, ई कवच एप पर फीडिंग कराएं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि शहर में जो गर्भवती महिलाएं रजिस्ट्रेशन से छूट रही है इसको अभियान चलाकर कराएं, कोई भी गर्भवती महिला एनीमिक न रहे समय से जांच तथा दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया जाए कि वह फॉलोअप करें।

मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी से कहा कि जो धनराशि विकास कार्यों के लिए नीति आयोग में रुकी है तो उसके लिए एक पत्र भेजें।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर कायाकल्प के कार्य कराया जा रहा है तथा सैम मैम बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति कार्य हो रहा है बी एच एस एन डी के अंतर्गत बच्चों का वजन टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण जांच आदि कराया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, एएनएम को स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग को प्रशिक्षित भी किया गया है। तथा सभी विभागों द्वारा नीति आयोग के बिंदुओं पर कार्य प्रगति पर कराए जा रहे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक़ ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *