आदित्यपुर :- आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत मीरुडीह रेलवे फाटक पर 21 जुलाई 2022 को शांतिनगर वासी पद्मलोचन महतो का शव मिला था. आज 1 सप्ताह होने के बाद भी आरआईटी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस बात से गुस्साए पद्मलोचन महतो के बस्तीवासियों ने बुधवार को थाना का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया. बस्तीवासियों ने और एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस समयावधि में पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाती है तो उग्र आंदोलन होगा, जरूरत पड़ी तो एसपी ऑफिस का भी घेराव करेंगे. इस थाना घेराव कार्यक्रम में मृतक का भाई समीर महतो, समाजसेवी राजेश गोप, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि बंकिम चौधरी, प्रकाश महतो, सोनामुनी, विकास दास, अजीत दास, रॉकी कालिंदी, पिंटू गोराई, सुनील गोप, रविंद्र महतो आदि मौजूद थे.