

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती निवासी महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मानगो रोड नंबर 13 निवासी रहमत अंसारी को गिरफ्तार किया है. रहमत पर महिला ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाने और वीडियो को वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर शनिवार को भाजपा नेता विकास सिंह के साथ पीड़िता ने उलीडीह थाना में जाकर प्राथमिकी दईज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह रेजा का काम करती है और आरोपी रहमत भी उसी के साथ काम करता था. काम करने के दौरान ही उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था.


Reporter @ News Bharat 20