जमशेदपुर (संवाददाता ):- गोलमुरी के नामदा बस्ती में रविवार को नामदा बस्ती के ही रहने वाले ड्राइवर अमरीक सिंह को मारपीट कर उसकी सोने की चेन अंगूठी आदि लूट ली है। अमरीक सिंह ने पुलिस को बताया कि लूटे गए सामान की कीमत एक लाख रुपए से लेकर एक लाख 20 हजार रुपए के आसपास है। अमरीक सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने अमरीक सिंह को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है।
अमरीक सिंह ने बताया कि वह घर से सब्जी खरीदने के लिए निकला था। तभी दो कानवाई चालक उसके पास आए। इन कानवाई चालकों का नाम मुख्तार सिंह और त्यागी सिंह है । इन दोनों ने उसके साथ मारपीट की और सोने की अंगूठी और चेन समेत अन्य सामान छीन लिए । सामान छीनने के बाद ही लोग फरार हो गए। मारपीट में मुख्तार सिंह हाथ में कड़ा पहने हुए था। इस कड़े की चोट से अमरीक लहूलुहान हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)