जमशेदपुर (संवाददाता ):-हरियाली एवं खुशहाली का पर्व “सावन महोत्सव” पूर्व सैनिक सेवा परिषद,पूर्वी सिंहभूम के मातृशक्ति सदस्यों ने आज बड़े धूमधाम के साथ साकची स्थित होटल साईं रेसिडेंसी में सावन मिलन समारोह मनाया। इस कार्यक्रम में संगठन के मातृशक्ति सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व नृत्य-संगीत के साथ साथ विभिन्न खेलों एवं व्यंजनों का भरपूर लुफ्त उठाया। आज के कार्यक्रम में तरह तरह के मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। पारंपरिक हरित परिधानों आभुषणों में उपस्थित सभी महिलाओं ने सर्वप्रथम ईश्वर स्तुति किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की और आयोजित मनोरंजक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फन काउंटिंग में प्रथम स्थान पर रहीं नीलोफर द्वितीय स्थान अर्चना तृतीय स्थान आरती को मिला। इसके बाद बोम्बार्डिंग द सिटी में पहला स्थान प्रमिला देवी दुसरा स्थान प्रतिभा जबकि तीसरे स्थान पर रूबी खान रही। पासिंग द बॉल विथ ट्विस्ट नामक गेम में प्रथम स्थान रजनी द्वितीय स्थान वीणा जोशी और तृतीय स्थान पूजा। सरप्राइज गेम में विजेता रही गीता, रेणु एवं ललिता।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबली ठाकुर और हिमशिखा शर्मा ने आयोजक की भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम को संपूर्ण रूप से संचालित भी किया। कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ सदस्य मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं मातृशक्ति प्रभारी हरेन्दू कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)