अमृत महोत्सव पर तैयार हो रही अलबम ‘हर घर लहरेगा तिरंगा’ का पोस्टर जारी,  झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन की होगी आवाज, 12 अगस्त को अलबम होगी रिलीज

Spread the love

जमशेदपुर :- अमृत महोत्सव को विशेष बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है। शहर के कलाकार भी इसमें पीछे नहीं है। उनके द्वारा ‘हर घर लहरेगा तिरंगा’ अलबम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका पोस्टर सोमवार को जारी किया गया। इस अलबम में झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन की आवाज होगी। उन्होंने बताया कि 75वीं स्वतंत्रा दिवस को खास बनाने में कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर सभी भारतवासियों को कुछ न कुछ प्रयास किया जाना चाहिए।
हमारी टीम एक अलबम लेकर आ रही है, जिले 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से हमारा देश संघर्ष के रास्ते पर चलकर आज विश्व गुरु बनने को तैयार है। इसमें हमारे देश के जवानों का अहम योगदान रहा है। अपनी जान की बाजी लगाकर भारत मां की सेवा करने वाले जवानों को सलाम किया गया है।

शिक्षक व इंजीनियर भी निभाएंगे रोल
इस अलबम में आपको शहर के शिक्षक व इंजीनियर भी रोल करते हुए नजर आएंगे। उड़ान क्लासेज के शिक्षक आलोक राज सिंह व नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन कंपनी के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव भी सैनिक के वर्दी में नजर आएंगे। आलोक राज ने बताया कि जब देशभक्ति की बात आती है तो लोग सबसे आगे रहते हैं। वहीं, अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि अलबम को लेकर मैं काफी काफी ज्यादा प्रसन्न हूं। उम्मीद है कि लोगों को यह अलबम काफी ज्यादा पसंद आएगी। जल्द ही और भी कई समाजिक विषय पर अलबम रिलीज की जाएगी, जिसका समाज पर कुछ अच्छा प्रभाव पड़े।

अलबम में काम करने वाली टीम में निर्माता : आलोक राज सिंह (शिक्षक) व अवनीश श्रीवास्तव,(आईटी इंजीनियर), निर्देशक : सूर्या सिंह हेम्ब्रम, सह निर्देशक : मनोज पांडे, गायक : अजीत अमन, गीत : अमित तिवारी, संगीत : अंजनी सिंह, सहयोग : चुनचुन मिश्रा (रेलवे कर्मचारी), गुंजन सिंह (रेलवे कर्मचारी), दीपक मिश्रा, दीपक लाकड़ा, रोहित पाल, डब्लू, गुंजन सिंह शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *