जमशेदपुर :- आज वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस के अवसर पर आजसू पार्टी पटमदा प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार आजसू कार्यकर्ताओ ने शहीद निर्मल दा अमर रहे का उद्धघोस के साथ की रैली के शक्ल में रांगाटांड़ एवं काटिन स्थित निर्मल महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमें बातौर अतिथि आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री माननीय रामचंद्र सहिस ने कहा कि निर्मल दा का शहादत व्यर्थ नही जाने दिया जायेगा, अब जरूरत है उनके सपनों को सकार करने और उनके सिद्धांतवादी सरकार बनाने की जो इस राज्य के पिछड़े दलित शोषित वंचित गरीब लोगों का सर्वागीण विकास वाली सरकार बनाने का संकल्प लेकर आज से ही पुनः नए रूप में आन्दोलन कर सत्ता पर काबिज सरकार को उखाड़ने का कार्य करेंगे जो सदैव शहीदों के सपनो से खिलवाड़ करते है ।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो,मनोहर महतो,रामकृष्ण महतो,शशि भूषण सिंह,केदार महतो,सरकार महतो,भक्त रंजन कुंभकार, अनाथबंधु कुंभकार, डॉ माधव महतो,शेखर सहिस,उत्तम महतो,राजा महतो,अमर सिंह, दीपांकर महतो, मुचिराम कर्मकार,तुलसी महतो, सनत बेसरा,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।