जिनके बलिदान से राज्य का निर्माण हुआ उन्हें राजकीय सम्मान देने से परहेज क्यूँ – रामचन्द्र सहिस

Spread the love

जमशेदपुर :-  दिन सोमवार को झारखण्ड आन्दोलन के जननी इस राज्य निर्माण की सोच रखने वाले भूमि पुत्र आजसू पार्टी के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के पुण्य तिथि पर आजसू जिला समिति द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सुबास मैदान साक्ची से चमरिया गेस्ट हाउस शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया गया और फिर उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई ।
उक्त अवसर पर आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व मंन्त्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि जिस शोषण मुक्त समाज के लिये अलग राज्य की परिकल्पना शहीद निर्मल दा ने किया था वो सपना आज भी अधूरा है जिस राज्य निर्माण के लिये अपनी बलिदानी दे अपना सर्वस्व न्योछवार कर दिया आज उन्हें राजकीय सम्मान देने के लिये हेमन्त सरकार को किससे सवाल जबाब करना पड़ रहा है ई सवाल आज भी अबूझ पहेली बनी हुई है क्योंकि जिनके आन्दोलन की उपज से मिली सत्ता पर सिर्फ जयंती और पुण्यतिथि तक सीमित कर दिया है बल्कि आजसू पार्टी सदैव से राजकीय सम्मान के साथ साथ उनके अमर गाथा को सरकार के किताबी सिलेबस में शामिल कर यहां के मूलवासी नौजवानों को बताने की जरूरत है कि कैसे शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना करने वाले शहीद निर्मल दा ने राज्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई थी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, प्रमोद सिंह, अप्पू तिवारी, पर्सनजीत भौमिक, शैलेन्द्र सिन्हा, चन्द्रेशवर पांडेय, सन्तोष सिंह, धर्मवीर कुमार, वीरेन स्वर्णकार, अरूप मल्लीक, प्रवीण प्रसाद, संगीता कुमारी, शम्भू शरण, लखिकान्त महतो, अभय सिंह, मंगल टुडू, बबलू करुआ, संजय करुआ, शेखर सहिस, समीर खान, तश्वर खान, राहुल कुमार, प्रतीक सराफ, समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *