कदमा में दूध कारोबारी पर हमला, पिस्तौल चमकाया, बट से मारकर किया घायल

Spread the love

जमशेदपुर :- कदमा थाना छेत्र में दूध कारोबारी बिमल कुमार छंदा पर अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. इस हमले में कारोबारी का पैर टूट गया. अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान दी थी. जब कारोबारी ने इसका विरोध किया तो पिस्तौल के बट से उस पर हमला बोल दिया गया, जिसके बाद वह घायल हो गया. उसको घायल हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कारोबारी बिमल छंदा ने बतया कि वे अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे. इसी बीच 6 अगस्त को दिन के 3.30 बजे के आसपास अपराधी राजू तांडी और राकेश मंडल आये और उन पर पिस्तौल तान दी. इन लोगों ने दो लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर हथियार के बट से पैर पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये और उनकी जेब से 7000 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे मकान छोड़कर नहीं जाते है तो वे लोग कब्जा कर लेंगे और उनकी जान भी चली जायेगी. आरोपी राकेश मंडल पुराने अपराधकर्मी है, जिस पर परसुडीह के ग्वाला बस्ती में फायरिंग करने का मामला दर्ज है. इस मामले में एफआइआर दर्ज था और वह जेल भी जा चुका है. भुग्तभोगी बिमल ने बताया कि आरोपियों द्वारा लगातार उसके घर पर हमला किया जा रहा है. पत्नी के साथ भी वे लोग गाली गलौज कर चुके है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *