आईपीएस अंकिता शर्मा का ये ट्वीट चर्चा में, लोगों ने किये ये कमेंट्स …

Spread the love

नई दिल्ली:- सोशल मीडिया पर चर्चित आईपीएस अंकिता शर्मा ने ट्विटर पर एक पुलिसकर्मी की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में पुलिसकर्मी की वर्दी पर जूते का निशान दिख रहा है. यह तस्वीर वायरल हो गई और इस पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि पुलिसकर्मी को जूता मारने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए, तो किसी ने आईपीएस से पूरा मामला समझाने की मांग की. दरअसल, आईपीएस अंकिता शर्मा ने जो तस्वीर शेयर की है उसे देखने पर कुछ यूजर्स को लगा कि किसी ने पुलिसकर्मी से अभद्रता की है. पुलिसकर्मी की वर्दी में पीछे की तरफ जूते का एक निशान दिख रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसवाला सड़क पर खड़ा है. पीछे की तरफ उसकी वर्दी में कीचड़ से सने जूते का निशान है. फिर भी वह मुस्तैदी से अपने काम में लगा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की चर्चा हो रही है. आईपीएस द्वारा शेयर की गई पुलिसकर्मी की तस्वीर पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर्स ने लिखा कि पुलिस हमारी रक्षक है और जो रक्षक पर हाथ उठाता है वह नीच है. वहीं, एक ने लिखा कि – खाकी सब बर्दाश्त करती है. वही एक यूजर ने लिखा कि – हमें एक तस्वीर के आधार पर कुछ भी जज नहीं करना चाहिए. हमें नहीं पता कि आखिर में मामला क्या है?

कब और कहां की है फोटो?

वैसे यह फोटो 24 जुलाई 2018 की है. फोटो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम नायक सतीश मोधक है. तब वह महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. तब घटना के बारे में सतीश ने खुद बताया था कि नांदेड़-हिंगोली नेशनल हाईवे NH161 पर 24 जुलाई की शाम 4 बजे 40 से 50 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था. यह भीड़ मराठा क्रांति मोर्चा की तरफ से हो रहे एक विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुई थी. असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर तानाजी चेर्ले और वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी. लेकिन इस दौरान उन्हें कई जगह चोट लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *