

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज मुहर्रम के मौके पर जूगसलाई गौरी शंकर रोड में ताशावर खान के तरफ़ से नौजवान कमेटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आयोजकर्ताओ द्वारा झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतअलाह खान जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुणाल सारंगी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता आसिफ रिजवान खान जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वास्थ्य मंत्री के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता जी भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर रेडी जी को माला एंव पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)