नोखा काली मंदिर कमेटी के द्वारा वार्षिक भोज का हुआ आयोजन

Spread the love

नोखा /रोहतास (अभय कुमार मिश्रा ):- काली मंदिर धर्मशाला के प्रांगण में किया गया और मां के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और वितरणव किया गया इस मौके पर नोखा नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखंड के लोगों द्वारा मां के पूजन भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया गया और अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की गई इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ ने कहा कि नोखा काली मंदिर धर्मशाला में जिस तरह से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पूर्णिमा के अगले दिन भंडारा का आयोजन किया जाता है यह एक बहुत ही अद्भुत अविश्वसनीय एवं साहसिक कदम है जिस तरह से पूर्णिमा के दिन 500 गरीब असहाय दिव्यांग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया और जोया भंडारे का आयोजन किया गया यह दिखलाता है कि नोखा वाकई में अनोखा जगह है काली मंदिर कमेटी द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है जिससे कि गरीब असहाय लोगों को जिनको वस्त्र की कमी है उन महिलाओं को वस्त्र देकर और खाना खिला कर आने वाले समय में पूरे बिहार का गौरव हासिल करेगा और देश में एक स्थान बनाएगा इस भंडारे के मौके पर काली मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनोज चंदेल, कोषाध्यक्ष पिंटू केसरी ,उप कोषाध्यक्ष बोल बम केसरी ,उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, अनिल पांडे ,छोटू , मनोज कुमार गुप्ता ,गुड्डन बाबा ,डब्लू बाबा ,राधेश्याम गुप्ता, राजू कसेरा ,बैजू कुमार ,सुरेश चौधरी ,सचिव डायरेक्टर सरोज कुमार गुप्ता शिक्षक बलजीत कुमार फाउंडेड एवं संजीव शर्मा गोरख बाबा इत्यादि लोग भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराने में अपनी भूमिका निर्वाहन किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *