सहारा सिटी मानगो में सोसाईटी के सचिव पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह ने किया झंडा तोलन

Spread the love

जमशेदपुर: 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाने का सुनहरा अवसर पूरे देशवासियों को प्राप्त हुआ। पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ घर-घर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम एवं विभिन्न रैलियों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों एवं गौरव सेनानियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रहा। इस क्रम में सहारा सिटी सोसाइटी के तरफ से कॉलोनी वासियों को सस्ते दर पर और सपोर्टिंग स्टाफ को फ्री तिरंगा झंडा प्रदान किया गया। साथी ही कॉलोनी में प्रभात फेरी के माध्यम से पूरे कॉलोनी में कार्यक्रम के प्रति जन जागरण का प्रयास किया गया। इस मौके पर कॉलोनी के बच्चों के लिए अलग-अलग कक्षा वर्ग के अनुसार ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों को अपनी इच्छा के अनुसार, मध्यम वर्ग के बच्चों को “स्वच्छता” एवं बड़े लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो बनाने का विषय दिया गया था। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया आज अलग-अलग वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए बच्चों को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों के लिए कई तरह के फन गेम का भी आयोजित किया गया। आज सोसाईटी के सचिव सुशील कुमार सिंह ने अतिथि के तौर पर झंडा तोलन किये एवं सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड ने कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर सलामी दी। राष्ट्रगान एवं पूरे वर्ष में चलने वाले कॉलोनी के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए देश के विकास में कॉलोनी वासियों को सहभागी बनने का निवेदन किया गया। इसके साथ ही कॉलोनी वासियों ने बच्चों के द्वारा नृत्य गान और कविता पाठ का आनंद उठाया। इस खुशी के मौके पर जलेबी समोसा कोल्ड ड्रिंक चौमिन आइसक्रीम चॉकलेट आज की व्यवस्था पूरे कॉलोनी वासियों के लिए किया गया था। जिसमें 400 से ऊपर लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन धीरज झा एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव कमल किशोर ने किया जबकि पूरे कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर सहारा परिवार के वालंटियरों ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिनमें सादिक साजिद बबलू इकबाल जटाशंकर सतीश चंद्र मिश्रा एस एन पाल कबीर राजेश रवि आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *