

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-बिहार सरकार में दूसरी बार शीला कुमारी को परिवहन मंत्री बनने पर युवा समाजसेवी अविनाश शर्मा ने बधाई व मिठाईयां बांटी।उन्होंने कहा बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन सरकार में गठित मंत्रिमंडल में एक बार फिर फुलपरास विधायक शीला कुमारी को जदयू कोटे से शामिल किया गया है। 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद बने भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार में भी शीला कुमारी परिवहन मंत्री रह चुकी हैं। बता दें कि फुलपरास से निर्वाचित विधायक को 42 वर्षों के बाद सूबे के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। इनसे पूर्व धानुक जाति से आने वाली विधायक शीला कुमारी को कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाए जाने पर समाजसेवी ने मिठाईयां व शुभकामनाए दी।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)