सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का विधिवत हुआ शुभारंभ

Spread the love

जमशेदपुर: सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। मंदिर समिति के संरक्षक व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के देख रेख में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आज ऑडिशन सम्पन्न हुआ। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये डांस ग्रुप ने अपनी अपनी परफॉर्मेंस दी। जिसके उपरांत टॉप 8 टीमों का 19 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन फाइनल में प्रतिस्पर्धा होगी। शहर के गर्माण्य डांस अकादमी के शिक्षिको द्वारा जज की भूमिका निभाई गई। कल दिनांक 18 अगस्त को बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन सम्पन्न होगा। लगभाग 125 बच्चे- बच्चियां इस में भाग लेंगे। जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जन्माष्टमी के दिन फाइनल में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। साथ ही जन्माष्टमी के दिन सुबह 11 बजे से एकल मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमे महिला पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं। आज के सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में इन टीमों का किया गया चयन

1) सुर संगम माधुरी डांस ग्रुप
2) सागर कला केंद्र
3) टीम यूनिटी रॉक्स
4) आर.वी.डी क्रू
5) टीम राद
6) एंडी क्रू डांस ग्रुप
7) नृत्य कला अकादेमी
8) उदय नृत्यलोक

क्रायक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्य्क्ष संजीव सिंह, महामंत्री गुंजन यादव, मंटू बनर्जी, संजय सिंह, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, अखिलेश चौधरी, शशिकांत सिंह, बिस्वनाथ सरकार एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *