खरकाई नदी उफान पर, आदित्यपुर और जमशेदपुर के कई इलाको में घुसा बाढ़ का पानी,जीवन अस्त- व्यस्त

Spread the love

जमशेदपुर / सरायकेला खरसावां / आदित्यपुर ( अभय मिश्रा) :- लगातार 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से खरकाई नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी। शनिवार को ओडिशा के व्यंगविल डैम के छह में से तीन फाटक तथा खरकई डैम के चार में से तीन फाटक खोले जाने के बाद नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर हो गया है। इसको लेकर गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में तटीय इलाकों का प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया. आम लोगों से अंचलाधिकारी ने अपील की कि तटीय इलाकों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोग अलर्ट रहे। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 10 राहत शिविर समेत जिले की तमाम पंचायतों के पंचायत भवन को राहत शिविर केंद्र के रूप में तैयार कर दिया गया है, ताकि बाढ़ आने की स्थिति में लोग वहां शरण ले सके। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 10 राहत शिविर बनाया गया है। गौरतलब है कि खरकाई नदी का डेंजर लेवल 129 मीटर है, जबकि समाचार लिखे जाने तक नदी का जलस्तर 135 मीटर हो चुका है। यानी खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर नदी बह रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो लगातार जलस्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है जिसकी वजह से तटीय इलाकों में बारिश का पानी घुसने लगा है. अगर यही स्थिति रही तो बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है.

लगातार हो रही बारिश के चलते आदित्यपुर के बाबा आश्रम , रायडीह बस्ती समेत अन्य इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका हैं और तकरीबन सैकड़ों घर प्रभावित हो चुके हैं. घर से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह का इंतजाम किया जा रहा है और उनके रखरखाव का इंतजाम भी किया जा रहा है. आदित्यपुर के रोड नंबर 32, बाबा आश्रम ,मोती नगर, वास्तु बिहार सहित कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुकी है। बाढ़ के पानी के बहाव तेज देखी जा रही है संभावना है कि अभी भी पानी बढ़ते जाएगी। प्रशासन के ओर से लोगों से अपील किया गया कि घरों से निकलकर सुरक्षित जगह पर रहे .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *