जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मानगो दाईगुटू निवासी आयुष कुमार की मौत हो गई जबकि उसका साथी शानू पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीती रात 11.30 बजे की है. मृतक आयुष मानगो दाईगुटू का रहने वाला है. उसके पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है. अपनी मां के साथ नानी के घर पर रहता था और इकलौता पुत्र था. बताया जाता है कि वह अपने साथी के साथ साकची से मानगो की ओर जा रहा था. तभी हाथी-घोड़ा मंदिर के पास सामने से गलत दिशा से एक बाइक आ गई. बाइक को बचाने के चक्कर में आयुष की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई. घटना की सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां आयुष को मृत घोषित कर दिया गया.
Reporter @ News Bharat 20