बारीडीह /जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक २७/०८/२२ को कोशिश एक मुस्कान की संस्था की के संरक्षक श्री शिव संकर सिंह बम के तरफ से बारिडीह बस्ती श्री श्री संकट मोचन महाबली हनुमान मंदिर मे बाढ़ पीड़ित लोगों और दुनिया के लोगों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया इस दौरान भारत माता की आरती भी किया गया और साथ ही लोगों को गौ माता की सेवा और रक्षा के बारे मे जागरूक किया गया और अंत मे भोग वितरण का कार्यक्रम होने के साथ इसका समापन किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)