जमशेदपुर (संवाददाता ):-हैदराबाद में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथान 2022 में सॉफ्टवेयर एडिशन बना राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता को जीता एमआईटी मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली लक्ष्मी कुमारी वे उसकी पूरी टीम ने मिलकर एक अनोखा ऐप बनाया जो कि मछली की पहचान बताता है इस ऐप को बनाने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है लक्ष्मी कुमारी जोकि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन कि विद्यार्थी है जिन्होंने इस ऐप में अपनी अहम भूमिका निभाई है कुरना काल के कारण 2 वर्षों से यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ सी बी महतो और रजिस्टर प्रोफेसर माणिक कांत ने टीम को विजेता होने पर खूब बधाई दी। मात्र 36 घंटे तक मेहनत कर तैयार किया गया इस ऐप को। इस पर लक्ष्मी के पिता शिव धर चौधरी एवं माता विंदा देवी ने खूब खुशी जाहिर की और अपनी बेटी की इस काम पर गर्व किया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)