ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति एवं रोटरी क्लब जमशेदपुर मिटाउन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति एवं रोटरी क्लब जमशेदपुर मिटाउन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन पंचायत भवन मध्य बागबेड़ा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर आर भरत (पी डी जी रोटरी) विशिष्ट अतिथि जिला परिषद कबीता परमार‌ , रोटेरियन अशोक अविचल एवं स्थानीय मुखिया राज कुमार ललित संस्था के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ.अरविंद लाल संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय ललित बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत कीये। एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष शंकर पाठक उपस्थित सभी अतिथि एवं डॉक्टर, गणमान्य सभी उपस्थित लोगों का अपने संबोधन द्वारा स्वागत किया।
कविता पवार एवं स्थानीय मुखिया ने दोनों संस्था द्वारा इस तरह के उत्कृष्ट कार्य उनके क्षेत्र में किए जाने की सराहना की एवं संस्था के प्रति अपना आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि डॉ आर भरत अपने उद्बोधन में बताया के इस तरह के शिविर से जरूरतमंद लोगों को काफी सहयोगी होती हैं एवं उन्होंने यह भी आश्वासन किए हाइड्रो से लाहौर दिया जैसे किसी भी तरह है मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने अपने नर्सिंग होम में निजी स्तर से निशुल्क सेवा देंगे तथा भविष्य में दोनों ही संस्था उनकी जब भी आवश्यकता होगी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अशोक अविचल द्वारा किया गया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ललित संस्था के कोषाध्यक्ष अशोक झा पंकज के द्वारा किया गया।शिविर में डॉ बी सी नायक जनरल फिजिशियन डॉक्टर संजय गिरी शिशु विशेषज्ञ डॉ सुजीत कुमार सिंह दांत विशेषज्ञ डॉक्टर विकास साहू ऑर्थो एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ एवं पूर्णिमा नेत्रालय के मनीष जी के नेतृत्व में आंख की जांच कर सभी डॉक्टरों ने अपना सेवा दिया। शिविर में कुल 373 मरीजों ने अपना जांच करा कर इस शिविर का लाभ लिए। इस शिविर में कुल 33 मरीज ऐसे चिन्हित हुए हैं जिनका कल पूर्णिमा नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के नवकांत झा मिथिलेश झा, रोहित कुमार झा,रोटेरियन कुसुम ठाकुर ,रोटेरियन मोइन खान ,रोटेरियन डॉ. संजय गिरि.,रोटेरियन प्रीति सैनी,रोटेरियन रंणधीर शर्मा,राजीव ठाकुर ,गोपाल जी चौधरी प्रफुल्ल चंद्र मिश्रा , निवास झा के अथक प्रयासों से कार्यक्रम सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *